किसान आंदोलन को मिला समर्थन

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दलगत राजनीति से हटकर जिले भर के किसानों की अहम बैठक लूघरवाड़ा स्थित कृष्णा लॉन में गत दिवस संपन्न हुई।

इस बैठक में लगभग 55 ग्रामों के एक हजार से ज्यादा किसानों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान किसान जमकर आक्रोशित भी दिखे। किसानों का कहना था कि किसानों के साथ इस विपदा की घड़ी में मक्के का समर्थन मूल्य न दिया जाकर वादा खिलाफी की जा रही है।

बैठक में केवलारी से आये किसानों ने बताया कि पाँच दिनों तक किसानों द्वारा धरना दिया जायेगा और अगर इन पाँच दिनों में उनकी माँगें नहीं मानी गयीं तो केवलारी के किसानों के द्वारा भी इस आंदोनल को अपना समर्थन दिया जायेगा।