खेत पानी से लबालब, किसान परेशान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किसानों को सलाह दी जा रही है कि लगातार वर्षा के कारण खेतों में जल भराव की स्थिति हो रही है। जिससे खरीफ फसलों सोयाबीन, मूंग, उड़द, मक्का एवं ज्वार आदि का उत्पादन प्रभावित हो सकता है।

किसानों को सलाह देते कहा है कि सभी किसान खेतों में जल भराव की स्थिति निर्मित नहीं होने दें और बारिश समाप्त होने के बाद ही कीटनाशक व अन्य तरक का छिड़काव करें।

किसानों में फसल की चिंता : बीते दिनों की जोरदार बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसान खेतों में भरे पानी के बीच खड़ी फसल को देख चिंता में हैं, तो वहीं अब पानी निकासी के इंतजाम किये जा रहे हैं, ताकि फसल को किसी तरह खराब होने से बचाया जा सके। इसके लिये तरह-तरह के उपाय अपनाए जा रहे हैं, कहीं मोटर लगाकर तो कहीं नाली बनाकर खेत से पानी निकालने का प्रयास हो रहा है।

लगातार हो रही नुकसानी : जिले के किसानों ने कहा कि हर साल कोई न कोई कुदरती आफत उनकी फसल को नुकसानी में डाल रही है। कभी सूखा, कभी अतिवृष्टि, कभी पाला जैसे हालात भी किसानों को झेलने पड़े हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.