तीन सड़कों की मरम्मत के लिये मिले 90 लाख

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। एमपी आरडीसी द्वारा बरघाट से कान्हीवाड़ा, धारना से धर्मकुंआ एवं कटंगी से वारासिवनी मार्ग के मरम्मती करण के लिये 90 लाख की स्वीकृति दे दी गयी है। इसके अनुसार प्रत्येक मार्ग के लिये 30-30 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसके साथ ही धर्मकुंआ से धारना मार्ग का मरम्मती करण कार्य रविवार से प्रारंभ भी हो गया है।

सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन ने कहा कि इन कार्यों के लिये प्रयास किये गये थे, जिससे यह स्वीकृति प्राप्त हुई। उल्लेेखनीय है कि ये तीनों ही मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिये आवागमन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। किंतु पिछले लंबे समय से मार्ग के मरम्मती करण न होने से ये तीनों ही मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच गये थे। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों क्षेत्र के लोगों ने सांसद डॉ.ढाल सिंह बिसेन से मिलकर इसके लिये आवश्यक पहल करने का आग्रह किया था।

डॉक्टर बिसेन द्वारा क्षेत्र के लोगों की माँग पर एमपी आरडीसी के प्रबंधक से चर्चा की जाकर आवश्यक पत्राचार किया गया एवं इस मार्ग के शीघ्र मरम्मती करण के लिये आवश्यक पहल करने के लिये कहा गया, जिसके बाद एमपी आरडीसी द्वारा स्वीकृति देते हुए प्राथमिक कार्य आरंभ किया गया।