धान उपार्जन के लंबित भुगतान वाले किसान करें संपर्क

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में खरीफ विपरण वर्ष 2018 – 2019 में पंजीकृत 48 हजार 681 किसानों में से 37 हजार 394 किसानों से समर्थन मूल्य में कुल 02 लाख 18 हजार 854 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाकर जिले में भण्डारित किया गया है।

बताया गया है कि समस्त धान विक्रेता किसानों को खरीदी गयी धान के भुगतान स्वरूप 382.99 करोड रूपये का भुगतान शासन द्वारा संबंधित किसानों के बैंक खाते में पेमेंट के माध्यम से जमा किया जा चुका है। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा किसानों से अपील की गयी है कि जिले के किसी भी किसान का समर्थन मूल्य पर विक्रय की गयी धान का भुगतान बकाया हो तो वह किसान भुगतान प्राप्त न होने की शिकायत अपने बैंक खाता की पासबुक बैंक से अपडेट कराकर पासबुक सहित संबंधित किसान कार्यालय जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड सिवनी में संपर्क कर सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.