(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में भी इन दिनों सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने का सिलसिला जारी है। न सिर्फ बस बल्कि दूसरे छोटे वाहनों (मैक्सी कैब) में भी मनमानी सवारियां भरी जा रही हैं, जिन पर शिकंजा कसने पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है।
बताया जाता है कि वाहन चालकों के द्वारा यातायात के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालकर परिवहन किया जा रहा है। वाहनों में भारवाहन की क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप कई सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद यातायात महकमा और परिवहन विभाग के अधिकारी इस ओर कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहे हैं। शहर से लगे ग्रामीण मार्ग से प्रतिदिन दर्जनों मालवाहक और सवारी वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां बैठा कर परिवहन किया जा रहा है।
इसी तरह बताया जाता है कि ग्रामीण मार्ग से प्रतिदिन ऑटो एवं मैजिक वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर परिवहन किया जाता है। यहाँ तक कि इन वाहनों के बाहर तक सवारी लटकती रहती हैं, जिसके कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। पूर्व में हुए कई वाहन हादसों से न तो यात्री सबक ले रहे हैं और न ही पुलिस इस ओर कोई कदम उठा रही है। इसके कारण वाहन चालकों द्वारा किये जाने वाले हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.