मछली पालन से मिल सकता है रोजगार : अर्चना

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत मत्स्य पालन का प्रशिक्षण बीएससी की छात्राओं को दिया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन का आयोजन किया गया। कैरियर प्रभारी डॉ.अर्चना चंदेल द्वारा विभाग के सहायक अधिकारी संजय अम्बोलीकर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिये तालाब की रचना की जानकारी होना चाहिये। विश्व में भारत का दूसरा स्थान मछली पालन में माना जाता है। भारत में सबसे अधिक लोगों का जीवन इस कार्य में लगा हुआ है। मछली के अनेक प्रकार होते है जिसमें रोहू, कतला और मृगल आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस व्यवसाय से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन अनीता कुल्हाड़े ने एवं आभार प्रदर्शन हेमराज नागवंशी ने किया। सहयोगी के रूप में अर्पणा अवस्थी, श्रीमति भट्ट, सकीना खान, फिरदौस खान, सोनाली जैसवाल सहित अनेक लोग शामिल थे।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.