(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बारिश के दिनों में विषधरों के निकलने का सिलसिला जारी है। वन विभाग के दल को विषधर की जानकारी मिलने पर उन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया।
सिवनी शहर के महामाया वार्ड स्थित महामाया मंदिर के पीछे बनी जलावर्धन योजना की टंकी के नीचे वाले टैंक में 03 फीट लंबी नागिन गिरने से अफरा तफरी मच गयी। तत्पश्चात नगर पालिका के पीडब्ल्यूडी शाखा के बसंत चौहान को इसकी सूचना मिलते ही उन्हांेने तुरंत उक्त स्थल पर पहुँचकर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी।
इसके उपरांत बिना देरी किये वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुँची एवं 03 फीट जहरीली नागिन को पकड़ लिया गया। उक्त नागिन को पकड़ने में वन विभाग के मुकेश तिवारी एवं उनकी टीम के साथ ही साथ नगर पालिका के हरीश पराते, कपिल सोनी अजय अवस्थी, तनवीर, धनंजय कनौजिया द्वारा सहयोग किया। नागिन को सुरक्षित स्थान पर वन विभाग की टीम के द्वारा छोड़ दिया गया है।