(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। छपारा से गुजरने वाली बैनगंगा नदी में शुक्रवार 12 को एक पुरूष का शव मिला है जिसकी शिनाख्त किये जाने के प्रयास पुलिस के द्वारा किये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र का एक किसान जब अपने किसी काम से खेत की ओर गया हुआ था तभी उसने बैनगंगा नदी में एक शव को उतराते हुए देखा। किसान के द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। इस समाचार के लिखे जाने तक शव की शिनाख्त किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।