बबरिया तालाब के पास मिला शव

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में बबरिया तालाब के समीप एक शव के पाये जाने के बाद इसकी सूचना डूण्डा सिवनी पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रथम द्ष्टया इसे दुर्घटना की आशंका से जोड़ा है जबकि मृतक के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूण्डा सिवनी थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थित बबरिया तालाब के समीप एक शव शनिवार 16 मार्च की सुबह देखे जाने पर इसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि शव के समीप ही एक बाईक पर पड़ी हुई थी और उसी से चंद कदमों की दूरी पर शराब की बोतल भी वहाँ पड़ी हुई थी।

शिनाख्त के लिये पुलिस ने जब मौके पर मिली बाईक के नंबर एमपी 22 एमएच के आधार पर पतासाजी की तो मृतक की पहचान कान्हीवाड़ा निवासी अंकुर (30) पिता महेश साहू के रूप में की गयी जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकुर शुक्रवार 15 मार्च की रात से अपने घर वापस नहीं लौटे थे। परिजनों ने इस मामले में हत्या का अंदेशा जताया है वहीं मौके पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक की टीम इसे प्रथम दृष्टया दुर्घटना से जोड़कर देख रही है। सभी पहलुओं पर गौर करते हुए पुलिस ने अपनी जाँच आरंभ कर दी है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.