गौवंश के अपराध का आरोपी धराया

 

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। इस साल जनवरी में कोतवाली पुलिस के द्वारा एक ट्रक में गौवंश का अवैध परिवहन पकड़ा गया था। इस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध जो 4, 6,9 गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं धारा 6ग, 7, 10,11 मध्य प्रदेश कृषि पशु संरक्षण अधिनियम में फरार चल रहा आरोपी अनवर उर्फ अनवरुल (40) पिता सिद्दीकी हसन, निवासी हड्डी गोदाम, भगत सिंह वार्ड, को नगर कोतवाल अरविंद जैन प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक सुधीर, बाल मुकुंद, राकेश द्वारा ग्राम बोरीकला थाना बरघाट से गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 12 जनवरी को थाना कोतवाली अन्तर्गत शीलादेही बाईपास के पास ट्रक क्रमाँक एमएच 49 – 0297 से 36 गाय बैल बरामद कर पकड़ा था। उक्त प्रकरण में टीआई कोतवाली अरविंद जैन द्वारा ट्रक चालक दीपक सिरसाम निवासी बाड़ीवाडा थाना डूण्डा सिवनी, मोहम्मद जफर निवासी हड्डी गोदाम, रकीब खान निवासी बोरी कला बरघाट, सफीक उल्ला खान निवासी हड्डी गोदाम सिवनी, नईम खान निवासी जनता नगर डूण्डा सिवनी एवं राहुल मालवीय निवासी बारापत्थर सिवनी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

आरोपी अनवर उर्फ अनवर उल हसन लंबे समय से फरार चल रहा था। अनवर के विरुद्ध जिला सिवनी के थाना धूमा, छपारा, लखनादौन में भी गौ वंश से संबंधित कई मामले दर्ज हैं और थाना धूमा से अनवर के खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिवनी ललित शाक्यवार के निर्देशन में गोवंश से जुड़े अपराधों में शामिल अनवर के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही भी की जा रही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.