(ब्यूरो कार्यालय)
बरघाट (साई)। ज्योतिष व शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज द्वारा सनातन धर्म मानव सेवा व देश सेवा के लिये स्थापित राष्ट्रीय हिंगलाज सेना बरघाट व कलचुरी समाज अध्यक्ष अमित सूर्यवंशी के संयुक्त प्रयास से रविवार 17 मार्च को सुबह 10 बजे से श्रीराम हायर सेकेण्डरी स्कूल राम नगर मढ़िया वार्ड बरघाट में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है।
हिंगलाज सेना के जिला संयोजक राजूलाल पटेल ने बताया कि क्षेत्र के लिये यह पहला ऐसा मानव सेवा का प्रयास है जिसमें आँखों से संबंधित शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर के चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क जाँच कर आँखों से संबंधित समस्त उपचार किये जायंगे। इसका शुभारंभ 17 मार्च को बरघाट विधान सभा के विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वैदिक ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश, गीता पराभक्ति जिला सिवनी, पंडित महेश प्रसाद मिश्रा (पूर्व विधायक), किशोर कुमार आशर (पापा भाई), भुवन लाल चौधरी, विजय सूर्यवंशी, संजय काडे़ (हिंगलाज सेना ब्लॉक अध्यक्ष) डॉ.बंगाली, बालकृष्ण शर्मा, श्रीमती ऋतु उपाध्याय, रूकमणी काकोड़िया, लक्ष्मी भैरम, प्रश्न कला भैरम आदि ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि इस निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर की जानकारी हर जरूरत मंद तक पहुँचाकर मानव सेवा करते हुए राष्ट्रीय हिंगलाज सेना को सहयोग करें।
————————-

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.