आज से पड़ सकते हैं गर्मी के कसबल ढीले

 

 

सिवनी में पड़ सकता है फैनी का प्रभाव आज से

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। बुधवार को तापमान में आंशिक गिरावट के बाद अब ब्रहस्पतिवार को पारा और नीचे उतर सकता है। ब्रहस्पतिवार को दिन में उतनी गर्मी नहीं महसूस होगी जितनी वर्तमान में महसूस हो रही है। यह स्थिति रविवार तक बनी रह सकती है। रविवार के बाद पारा एक बार फिर उछलना आरंभ कर सकता है।

मौसम विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि राजस्थान में गर्मी के तेवरों में कुछ नरमी के कारण प्रदेश के पश्चिमी हिस्से सहित सिवनी में भी भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली है। इसके चलते सिवनी में बुधवार को 01 मई को अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे उतरकर 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

सूत्रों की मानें तो एक पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गर्मी के तेवर कुछ नरम पड़ गये हैं। वर्तमान में प्रदेश में राजस्थान की तरह से आ रहीं हवाओं (पश्चिमी) के कारण ही भीषण गर्मी पड़ रही है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल सिवनी सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी से मामूली राहत मिली है।

सूत्रों ने बताया कि ब्रहस्पतिवार और शुक्रवार को तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस दौरान बादलों की आवाजाही भी बनी रह सकती है। आने वाले रविवार तक तेज गर्मी से राहत की उम्मीद सूत्रों ने जताते हुए कहा कि यह सब कुछ चैन्नई के पास फैनी तूफान के प्रभावों के चलते ही होगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.