(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सोमवार को काँग्रेस द्वारा फल वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिला काँग्रेस के प्रवक्ता राजिक अकील ने बताया कि आशादीप शाला डूण्डा सिवनी में पहुँच कर काँग्रेसी कार्यकर्त्ताओं और पदाधिकारियों ने उपस्थित बच्चों को फल वितरण किया। इसके उपरांत वृद्धा आश्रम और बाल सुधारालय में भी फल वितरण किया गया। बाल सुधारालय में नियमों का पालन करते हुए गेट के सामने बाल सुधारालय के कर्मचारियों को बच्चों में फल वितरित करने के लिये सौंप दिये गये।