घंसौर स्टेशन में गहराया जलसंकट, यात्री परेशान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। आदिवासी अंचल घंसौर मुख्यालय को गाँव – गाँव व दूर दराज इलाकों से जोड़ने वाले घंसौर रेलवे स्टेशन में जल संकट अभी से गहराने लगा है।

सफर पर निकलने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। घंसौर स्टेशन में पानी सप्लाई करने वाला इकलौता बोरबेल मार्च के पहले हफ्ते में ही सूख गया है। इससे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। यात्रियों की पानी जैसी मूलभूत अवश्यकता भी रेलवे पूरा नहीं कर पा रही है। स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिये लगाये गये नल सूखे नजर आ रहे हैं। वहीं यात्रियों को जरूरत पूरी करने पानी के लिये यहाँ – वहाँ भटकना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों व यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से स्टेशन में पानी की व्यवस्था कराने की माँग की है। जबलपुर से नैनपुर के मध्य पड़ने वाले घंसौर स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं। नैनपुर से जबलपुर के बीच सबसे बड़ा स्टेशन होने के बावजूद यात्रियों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

लंबे इंतजार के बाद जबलपुर नैनपुर ब्रॉडगेज़ को पिछले वर्ष आरंभ कर दिया गया। वर्तमान में छः ट्रेनों का इस रूट पर सफल संचालन भी हो रहा है। घंसौर क्षेत्र की लाईफ लाईन रेलगाड़ी से प्रतिदिन हजारों छात्र, व्यापारी, महिलाओं के साथ ही साथ बीमार अपने उपचार के लिये नैनपुर व जबलपुर की यात्रा करते हैं। ऐसे में स्टेशन में पानी की व्यवस्था न होने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.