(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। बालाघाट लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में युथ काँग्रेस की छात्रायें कुमारी मोना गौर, सोनाली सोलंकी, शिवानी गौर द्वारा गुरूनानक वार्ड में और अन्य महिला काँग्रेस कार्यकर्त्ता अनेक वार्डो में घर घर जाकर काँग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रही है।
काँग्रेस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परिवार की महिला सदस्यो को 72 हजार रूपये साल, 6 हजार रूपये प्रति माह दी जाने वाली न्यूनतम आय गारंटी योजना (न्याय) के बारे में समझाईश दे रही है, अगर केन्द्र में काँग्रेस की सरकार बनी तो, जिस सस्ती दर पर 01 रूपये किलो गेंहूॅ, 02 रूपये किलो चावल, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, शिक्षा का अधिकार, जैसी योजना गरीब परिवारो के लिये कानून बनाकर लागू की गयी है। उसी तरह न्याय योजना भी लोगों के परिवार की आर्थिक स्थिती भी मजबूत होगी। इन सभी योजनाओ के संबंध में काँग्रेस के प्रचार में निकली छात्राओ के समझाने पर महिलाओं पर गहरा प्रभाव पड रहा है। जिस तरह कडी धूप गर्मी में घर घर जाकर काँग्रेस के लिये प्रचार कर रही है निश्चित ही इनके प्रचार प्रसार से काँग्रेस पार्टी को लाभ होगा।