(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सहायक ग्रंथपाल सुधीश श्रीवास्तव 01 सितंबर 2015 से बगैर अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से निरंतर अनुपस्थित हैं।
उन्होंने बताया कि इसके लिये महाविद्यालय द्वारा कर्त्तव्य पर उपस्थित होने के लिये कई बार डाक द्वारा पत्र भेजे गये किन्तु इनके द्वारा डाक लेने से इंकार कर दिया गया जाता है। उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहायक ग्रंथपाल सुधीश श्रीवास्तव को अंतिम चेतावनी देते हुए 01 सप्ताह के अंदर अपने कर्त्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। उपस्थित न होने पर ग्रंथपाल सुधीश श्रीवास्तव की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।