इस साल सार्वजनिक कुंओं की सफाई कराना भूली पालिका!
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक कुंओं की सफाई में लाखों रूपये फूंकने वाली नगर पालिका परिषद के द्वारा इस साल गर्मी के पहले सार्वजनिक कुंओं की सफाई की ओर ध्यान देना अब तक मुनासिब नहीं समझा गया है।
मंगलीपेठ स्थित शिव मंदिर के बाजू में वर्षों पुराना एक सार्वजनिक कुंआ स्थित है, जिसकी सफाई इस वर्ष नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय होगा कि इस कुंए का पानी, सफाई न होने के कारण न केवल दुर्गंध युक्त हो गया है, बल्कि उसमें कीड़े भी पड़ गये हैं जिसके कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पूर्व के वर्षों में पालिका द्वारा इस कुंए की सफाई कर दी जाती थी जिससे लोग गर्मी के दिनों में अपनी ऊपरी जरूरत का पानी इस कुंए से प्राप्त कर लेते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किये जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। क्षेत्रीय वाशिंदों का कहना है कि अब इसे पालिका की लापरवाही नहीं तो और क्या समझा जाये कि जिसने समय के पहले इस कुंए के पानी की सफाई करने की व्यवस्था नहीं की।
उक्त संबंध में लोगों का कहना है कि उन्होंने इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद को भी दी थी और कुंए की अव्यवस्था के अलावा नलों से कम आने वाले पानी की शिकायत भी की, लेकिन उनकी समस्या का निदान अब तक नहीं हो सका है। इस क्षेत्र के नागरिक इन दिनों पानी की कमी को लेकर परेशानी का अनुभव कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.