(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। छपारा पुलिस ने गौवंश का अवैध परिवहन करते हुए एक भारी वाहन जप्त किया है। इस वाहन में 339 बैल और बछड़े क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे।
छपारा पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताा कि छपारा पुलिस को बीति रात सूचना मिली थी कि केवलारी के पास से एक ट्रक गौवंश लेकर निकला है, जो अमरवाड़ा होते हुए गंतव्य की ओर जायेगा। इस सूचना के मिलते ही छपारा में पदस्थ उप निरीक्षक एच.एच. कैमरे, सहायक उप निरीक्षक डी.पी. श्रीवात्री, प्रधान आरक्षक संजय ठाकुर एवं आरक्षक प्रशांत के द्वारा मौके की घेराबंदी कर इस वाहन को पकड़ा गया।
सूत्रों ने बताया कि ट्रक क्रमाँक एमएच 36 एफ 3435 में 339 नग बैल और बछड़े क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। इनमें से 06 मवेशी मृत पाये गये। पुलिस के द्वारा मौके पर ही पशु चिकित्सक को बुलाया जाकर पंचनामा तैयार करवाते हुए 11घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं 6/9 गौवंश प्रतिशेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.