जगतगुरू 20 तक रहेंगे जिले में

 

 

विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे जगतगुरू

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। द्विपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती सोमवार 20 मई तक सिवनी प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार 17 मई को जगतगुरू दिघौरी में पत्रकारों से रूबरू होंगे। इसके बाद राजवाड़ा लॉन में वे धर्मसभा को संबोधित करेंगे। शनिवार 18 मई को जगतगुरू करहैया में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। शनिवार 18 मई एवं रविवार 19 मई को गंगानगर छिंदवाड़ा रोड पर दुर्गा प्रसाद अग्रवाल के निवास पर वे विश्राम करेंगे।

गुरूधाम मंदिर समिति कोषाध्यक्ष पं.अनुराग त्रिपाठी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार महाराजश्री का सोमवार 20 मई तक सिवनी जिले में आयोजित विभिन्न धार्मिका कार्यक्रमों में पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महाराजश्री 17 मई को प्रातः 10 बजे गुरूधाम दिघौरी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

शुक्रवार 17 मई को ही जबलपुर रोड स्थित (रजवाडा लॉन) लूघरवाड़ा में सायंकाल 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित विशाल धर्मसभा को महाराजश्री संबोधित करेंगे। शनिवार 18 मई को महाराजश्री मातृधाम के पास ग्राम करहैया में चल रही नवदिवसीय रामकथा आयोजन में सायंकाल 04 बजे से 07 बजे तक प्रवचन देंगे।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत वे मातृधाम पहुँचकर मॉ भगवती का पूजन अर्चन कर भक्तांे को शुभाशीर्वाद देंगे तथा रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा रोड, गंगानगर स्थित दुर्गा प्रसाद, राजू अग्रवाल के यहाँ करेंगे। महाराजश्री शनिवार 18 मई एवं रविवार 19 मई को गंगानगर में श्री अग्रवाल निवास पर भक्तों से मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि सोमवार 20 मई को जगतगुरू दैनिक दलसागर कार्यालय में पादुका पूजन पश्चात छपारा के लिये प्रस्थान करेंगे। बैनगंगा के किनारे छपारा स्थित गोल्डन टेम्पल में सायंकाल 05 बजे से 07 बजे तक आयोजित धर्मसभा को संबोधित करेंगे। गुरूधाम मंदिर समिति, मातृधाम मंदिर समिति एवं धर्मसभा आयोजन समिति द्वारा समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में धर्मसभा में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने का आवाहन किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.