बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे जानिये विस्तार से
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। आने वाले साढ़े तीन महीनों में (दिसंबर तक) छुट्टियों की भरमार रहने वाली है। वर्तमान समय में लोग दौड़ती भागती दिनचर्या के बीच अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं। अवकाश के दिनों में वे अपने दीगर जरूरी कामों को निपटाकर परिवार और मित्रों को समय दे पाते हैं।
वैसे भी अगर आप बैंक, बिजली कार्यालय, नगर पालिका, तहसील कार्यालय आदि पहुँचते हैं और आपको पता चलता है कि कार्यालय में अवकाश है तो आप मन मारकर ही रह जाते हैं। इसका कारण यह है कि आपको यह पता ही नहीं होता कि फलां दिन अवकाश रहेगा।
अक्टूबर माह में दो तारीख को गाँधी जयंति पर देश भर में एक साथ अवकाश रहेगा। 08 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जायेगा। इस दिन अनेक राज्यों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 27 अक्टूबर को दीप पर्व पर देश भर में अवकाश रहेगा। 10 नवंबर को ईद मिलाद उन नबी पर भी देश भर में अवकाश रहेगा। 11 नवंबर को गुरूनानक जयंति पर देश के अनेक राज्यों में, तो 25 दिसंबर को क्रिसमस पर देश भर में अवकाश रहेगा।
बैंक के अवकाश : मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के अलावा, बैंक छुट्टियां होती हैं। मध्य प्रदेश में इन छुट्टियों के दौरान, बैंकों के काम बंद रहते हैं। भारतीय बैंक संघ और अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के बीच एक समझ के अनुसार, मध्य प्रदेश और भारत के अन्य राज्यों में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
28 सितंबर को चौथा शनिवार, 02 अक्टूबर को गाँधी जयंति, 08 अक्टूबर को दशहरा, 12 अक्टूबर को दूसरा शनिवार, 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार, 27 अक्टूबर को रविवार के साथ ही साथ दीप पर्व, 09 नवंबर को दूसरा शनिवार, 10 नवंबर को रविवार के साथ ही साथ ईद मिलाद उन नबी, 23 नवंबर को चौथा शनिवार, 14 दिसंबर को दूसरा शनिवार, 25 दिसंबर को बड़ा दिन एवं 28 दिसंबर को चौथे शनिवार पर बैंकों में अवकाश रहेगा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.