(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी में अध्ययनरत एमएससी रसायन शास्त्र की छात्रा दीपिका पिता परमेश्वर दयाल दुबे माता माधवी दुबे निवासी पांजरा (केवलारी) ने वर्ष 2016 में प्रतिशत 80.57 के साथ विश्वविद्यालय में अव्वल रही।
छात्रा को रसायन शास्त्र विषय (थ्योरी) पेपर्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। एचओडी डॉ. संध्या श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि सक्सेना, डॉ. एसके चिले के मार्गदर्शन पर छात्रा को यह सफलता मिलने पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।