जमीनी विवाद : छावनी में तब्दील हुआ खुर्सीपार

 

 

सजग प्रशासन ने सम्हाले हालात, 20 को एक पक्ष ने दी थी पुलिस को सूचना!

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। रविवार की शाम कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार ग्राम में कथित तौर पर हुए जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दो गुटों में हुई मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गये थे। घटना के बाद प्रशासन के द्वारा ऐहतियात के तौर पर खुर्सीपार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि खुर्सीपार ग्राम में बीस डिस्मिल जमीन को लेकर दो पक्षों में अक्सर ही विवाद की स्थिति बनती आयी है। इसका प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इस जमीन को गाँव के हीरालाल सिंगोर के द्वारा यादव परिवार से खरीदा गया है जबकि इसके पूर्व यादव परिवार के द्वारा बाबू खान को यह जमीन किसानी के लिये दी गयी थी।

उन्होंने बताया कि सिंगोर परिवार के द्वारा इस विवादित जमीन पर मक्का बोया गया था। इसके बाद बाबू खान के परिवार के द्वारा भी यहाँ मक्का बो दिया गया था। शुक्रवार को सुबह सिंगोर परिवार के लोगों के द्वारा कान्हीवाड़ा थाने में जाकर इसकी शिकायत की गयी थी। इसके उपरांत पुलिस के द्वारा उभय पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के फैसले का इंतजार करने की बात कही गयी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की शाम बाबू खान और उनके परिजन मौके पर भुट्टा तोड़ने गये थे। इस पर दूसरे पक्ष के द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोका गया और इसी बात पर विवाद आरंभ हो गया था। विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे को लाठियों से पीटना आरंभ कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि विवाद की सूचना मिलने पर कान्हीवाड़ा पुलिस एवं डायल 100 मौके पर पहुँची और मौके पर घायल पड़े सिंगोर परिवार के लोगों को डायल 100 के जरिये जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसके बाद पुलिस के द्वारा दूसरे पक्ष के घायल लोगों को भी चिकित्सा हेतु भेजने की व्यवस्था की गयी। दिलीप पंचेश्वर के अनुसार अधिकारियों के निर्देश पर उभय पक्षों को एक ही अस्पताल में न रख दूसरे पक्ष को केवलारी अस्पताल भेजा गया।

इस पूरे विवाद में सिंगोर परिवार के आठ लोग घायल हुए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इनमें से हीरालाल और खेमचंद की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष के शरीफ खान को चोटें आयी हैं। रात को शरीफ खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

रविवार की रात हुए इस घटनाक्रम के बाद रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में जिलाधिकारी प्रवीण सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार आदि के साथ मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लिया।

रात में ही गिरफ्तारियों के प्रयास : कान्हीवाड़ा पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि घटना के बाद खुर्सीपार ग्राम में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात करने के उपरांत जिला पुलिस अधीक्षक कुुमार प्रतीक के द्वारा एसडीओपी केवलारी काशीराम कारपेती और थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना को कारित करने वाले 11 आरोपी खुर्सीपार के पास डोकररांजी गाँव में छुपे हुए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें डोकररांजी से धर दबोचा है।

ये हैं आरोपी : पुलिस के द्वारा पकड़े गये आरोपियों में शफीदात (58) पिता गुलदात खान, आरिफ (27) पिता शफीदात खान, शाकिर (27) पिता शफीदात खान, इरशाद (22) पिता नवीदात खान, नासिर खान (25) पिता शफीदात खान, मो.इकबाल खान (40) पिता गुलदात खान, शाहिद (18) पिता नवीदात खान, भूरादात (18) पिता नवीदात खान, रफीक खान (32) पिता शफीदात खान एवं इरफान (26) पिता नवीदात खान शामिल हैं। इसके साथ ही अस्पताल में भर्त्ती शरीफ खान को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ऐहतियात के तौर पर गाँव में पुलिस बल की एक टुकड़ी तैनात कर दी गयी है. हालात तनाव पूर्ण किन्तु नियंत्रण में हैं. एक दो दिन में उच्चाधिकारियों के द्वारा समीक्षा की जाकर पुलिस बल को हटाया जा सकता है.

काशीराम कारपेती,

एसडीओपी, केवलारी.