खाद्य विभाग ने निरीक्षण के बाद किया प्रतिष्ठान सील
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिले के अनेक स्थानों पर बिना किसी वैध अनुमति या पंजीयन के अनेक चीजें संचालित हो रही हैं। इसी तरह का एक मामला बरघाट में प्रकाश में आया है जिसमें खाद्य एवं औषधी प्रशासन के द्वारा जाँच के बाद प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट के वार्ड नंबर 10 में स्थिति कुल्हाड़े पान मैटेरियल के परिसर में तंबाखू गुटखा बनाये जाने की एक फैक्ट्री पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा दबिश दी गयी। इस दौरान परिसर में निर्माण हो रहे खाद्य पदार्थ, सुपारी कतरन एवं गुटखा के नमूने लिये जाकर 210 किलोग्राम सुपारी एवं लगभग 100 किलोग्राम गुटका को जप्त किया गया।
बताया जाता है कि विक्रेता के पास रिटेलर का पंजीयन होने एवं निर्माता का पंजीयन न होने के कारण तथा अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों का निर्माण किये जाने के कारण परिसर को अगले आदेश तक सील किया गया हैं। उक्त कार्यवाही जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज घाघरे द्वारा की गयी।