आकाशीय बिजली की चपेट में आयी बालिका

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। खेत से अपने घर लौट रही एक बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गयी जिसे जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उगली थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंदरई निवासी रवीना (11) पिता स्वरूप सोमवार 18 मार्च की शाम लगभग चार बजे जब खेत से अपने घर लौट रहीं थीं तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वे झुलस गयीं। कु.रवीना को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।