बेच दिया था 210 क्विंटल सरकारी गेहूँ!

 

 

पुलिस ने पकड़े आधा दर्ज़न आरोपी, किया माल जप्त

(आगा खान)

कान्हीवाड़ा (साई)। उपार्जन केंद्र से वेयर हाउस ले जाये जाने वाले गेहूँ को परिवहन करने वाले मोटर मालिक के द्वारा ही खुर्द बुर्द किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को अपना मेहमान बनाया है। गेहूँ की बाजारू कीमत 03 लाख 86 हजार 400 रूपये बतायी जा रही है।

कान्हीवाड़ा पुलिस ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अहरवाड़ा उपार्जन केंद्र के प्रबंधक संजय कुमार बागमारे (48) पिता गंभीरदास बाघमारे निवासी सुनेहरा के द्वारा 11 जून को पुलिस को सूचना दी गयी थी कि 04 जून को अहरवाड़ा उपार्जन केंद्र से अरिहंत वेयर हाउस सिवनी के लिये भेजा गया 210 क्विंटल गेहूँ का ट्रक चोरी हो गया है।

पुलिस के अनुसार संजय कुमार ने बताया कि आरोपी रोहित ठाकुर के द्वारा ट्रक क्रमाँक सीजी 03 एचए 6313 में 210 क्विंटल गेहूँ लेकर 04 जून को सिवनी ले जाने वाला था। इस ट्रक को आरोपी के द्वारा 05 जून को सुबह साढ़े सात बजे उपार्जन केंद्र से ले जाया गया था।

संजय कुमार के अनुसार आरोपी रोहित ठाकुर ने 09 जून को वाहन के मालिक राज कुमार ठाकुर निवासी पलारी तिगड्डा को फोन पर सूचना दी कि भुवन ढाबे के पास से ट्रक चोरी हो गया है। राज कुमार ठाकुर के द्वारा रोहित ठाकुर से यह कहा गया कि उसके द्वारा तत्काल इसकी सूचना क्यों नहीं दी गयी!

पुलिस के अनुसार इस मामले में पूछताछ के उपरांत यह पता चला कि राज कुमार ठाकुर और रोहित ठाकुर के द्वारा उपार्जन केंद्र का 210 क्विंटल गेहूँ में से 140 क्विंटल गेहूँ माल्हनवाड़ा निवासी आशीष ठाकुर एवं शेष 70 क्विंटल गेहूँ दीपक साहू को बेच दिया गया था। दोनों के कब्जे से यह गेहूँ बरामद किया गया है।

पुलिस के द्वारा इस मामले में राज कुमार ठाकुर (28) पिता स्व.रामभरोस ठाकुर, निवासी पलारी तिगड्डा, रोहित ठाकुर (35) पिता सुरेश ठाकुर निवासी नवीन पलारी, राजा उर्फ राजेश धुर्वे (24) पिता स्वरूप चंद धुर्वे निवासी हरवंश पुरी, पलारी, दीपक साहू (27) पिता भागवत साहू, निवासी बिछुआ, आशीष ठाकुर (30) पिता शिव कुमार ठाकुर निवासी माल्हनवाड़ा एवं केवल ठाकुर (48) पिता गणेश प्रसाद ठाकुर निवासी पलारी तिगड्डा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इनके पास से 210 क्विंटल गेहूँ एवं दो ट्रक भी पुलिस के द्वारा जप्त किये गये हैं। इस मामले में दो आरोपी अजय ठाकुर एवं नंदू नागराची फरार बताये गये हैं।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी केवलारी के मार्गदर्शन में थाना कान्हीवाड़ा प्रभारी प्रशिक्षु दुर्गेश आर्माे, उप ईश्वरी पटले, प्रधान आरक्षक सुनील वाडिया, आरक्षक शेखर, अंकित, तीरथ, संदेश निरपाची, मुकेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.