बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम औरिया रैयत निवासी विनीता पति राजकुमार को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। ग्राम कल्याणपुर बरघाट निवासी जावित्री पति रविन्द्र को पुत्री रत्न, धारनाकला बरघाट निवासी रवीना पति दिनेश को पुत्र रत्न, मोहगाँव बरघाट निवासी राधिका पति विवेक को पुत्री रत्न, बिठली डूण्डा सिवनी निवासी पार्वती पति मीरचंद को पुत्र रत्न एवं छपारा थाना क्षेत्र के ग्राम जूनापानी निवासी अंकिता पति मुकेेश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँधी वार्ड सिवनी निवासी तबस्सुम पति राजिक को पुत्र रत्न, बलारपुर बण्डोल निवासी लक्ष्मी पति किशोर को पुत्री रत्न, उगली निवासी नीलेश पति राजकुमार को पुत्र रत्न, नैनपुर मण्डला निवासी गुलरूख पति नादिर को पुत्री रत्न, पुसेरा लखनवाड़़ा निवासी साधना पति मलखान को पुत्र रत्न, मण्डी बरघाट निवासी करिश्मा पति राकेश को पुत्री रत्न एवं सिवनी स्थित गाँधी वार्ड के सूफी नगर निवासी शारदा पति प्रकाश को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।