बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

बरघाट क्षेत्र के ग्राम केसला कला निवासी नीतू पति तरूण पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। कान्हीवाड़ा निवासी संगीता पति महेश को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा क्षेत्र निवासी नज़मा पति असफाक को पुत्र रत्न, चिरचिरा अरी निवासी वन्दना पति दीपक को पुत्री रत्न, जाम लखनवाड़ा निवासी संगीता पति भानु प्रताप को पुत्री रत्न, अंखीवाड़ा बरघाट निवासी सीमा पति धर्मेन्द्र को पुत्र रत्न एवं लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मारबोड़ी निवासी राजनन्दिनी पति सुनील को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

सिवनी स्थित राजपूत कॉलोनी निवासी ललिता पति सतेन्द्र को पुत्री रत्न, कुरई थाना क्षेत्र निवासी अंजना पति हरवत को पुत्र रत्न, काचना बरघाट निवासी सरला पति आंतलाल को पुत्री रत्न, बलारपुर बण्डोल निवासी जैसवती पति सोनेलाल को पुत्र रत्न, करहैया कुरई निवासी रामकुमारी पति राकेश को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी के समीपस्थ ग्राम बिठली निवासी अंजुम पति रूस्ताम को पुत्र रत्न एवं बुढै़ना खुर्द बरघाट निवासी अनारकली पति सत्यपाल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चमारीकला निवासी गोमती पति विनोद को पुत्री रत्न, कुरई के समीपस्थ ग्राम ग्वारी निवासी ओमकुमारी पति सतीश को पुत्री रत्न, कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्चीटोला निवासी प्रमिला पति जितेन्द्र को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी निवासी कचरा पति संजीव को पुत्र रत्न एवं सिवनी स्थित भगत सिंह वार्ड निवासी रूही पति शेख इमरान को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।