(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
कुरई क्षेत्र के ग्राम टिकारी निवासी रौशनी पति राधेश्याम को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। पृथ्वीराज चौहान वार्ड सिवनी निवासी चंद्रकांता पति विशाल को पुत्र रत्न, घंसौर क्षेत्र निवासी लता पति दुर्गा को पुत्री रत्न, डूण्डा सिवनी क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी अनीता पति रामभरोस को पुत्र रत्न, सालीवाड़ा बण्डोल निवासी सरस्वती पति संजय को पुत्री रत्न एवं अरी क्षेत्र निवासी रीना पति अजय को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल क्षेत्र निवासी माधुरी पति मुकेश को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा के समीपस्थ ग्राम पीपरडाही निवासी शारदा पति घसीटा को पुत्र रत्न, मगंलीपेठ सिवनी निवासी प्रीति पति अजय को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कन्हरगाँव निवासी मीना पति रेवाराम को पुत्री रत्न, ग्राम भोमा कान्हीवाड़ा निवासी माधुरी पति दीपक को पुुत्र रत्न एवं सिवनी के मंगलीपेठ क्षेत्र निवासी ज्योति पति मनोज को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।