(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
लखनवाड़ा के ग्राम बरवा निवासी ऊषा पति घनश्याम को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। केवलारी निवासी प्रियंका पति राकेश को पुत्री रत्न, केवलारी क्षेत्र के ग्राम ग्वारी निवासी रिजवाना पति राशिद को पुत्र रत्न एवं सिवनी स्थित बालाजी नगर निवासी शारदा पति मनोज को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
सिवनी स्थित तिलक वार्ड निवासी बबीता पति कुलदीप को पुत्र रत्न, छपारा क्षेत्र निवासी निशा पति रवि शंकर को पुत्र रत्न, बण्डोल के समीपस्थ ग्राम मनोरी निवासी मंजू पति अरविंद को पुत्री रत्न, रानी दुर्गावती वार्ड सिवनी निवासी पार्वती पति मंगल को पुत्री रत्न एवं छपारा निवासी पुष्पा पति कन्हैया को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र के टैगोर वार्ड सिवनी निवासी विमला पति तिलक को पुत्र रत्न, मगरकठा सिवनी निवासी संगीता पति सत्येन्द्र को पुत्री रत्न, सिवनी निवासी नेहा पति बजरंग को पुत्री रत्न, कुरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम वहीदाबाद निवासी अंजली पति समीर को पुत्री रत्न एवं डूण्डा सिवनी थाना के ग्राम नगझर निवासी वर्षा पति सुनील को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।
केवलारी के ग्राम बाजारखापा कंजई निवासी तबस्सुम पति मोहम्मद कलीम को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी क्षेत्र के जनता नगर निवासी राबिया पति मोहम्मद वकील को पुत्र रत्न, बण्डोल के समीपस्थ ग्राम बिहिरिया निवासी ज्योति पति राकेश को पुत्री रत्न एवं दरासीकला कुरई निवासी सोमवती पति राहुल को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी प्रकार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दमझिर गोपालगंज निवासी वीणा पति मिथिलेश को पुत्र रत्न, कुरई के बेलगाँव निवासी शांता पति गंगाधर को पुत्र रत्न, घंसौर के समीपस्थ ग्राम निवारा निवासी श्रीदेवी पति कमल को पुत्र रत्न, मंगलीपेठ सिवनी निवासी सत्यभामा पति ओम प्रकाश को पुत्र रत्न एवं केवलारी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरेखा निवासी सुशीला पति धर्मेन्द्र को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।