बेटा बेटी जन्म की बधाई

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। हाल ही में जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :

उगली के ग्राम सकरी निवासी रोशनी पति अरूण को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। पखारा अरी निवासी प्रियंका पति राजेश को पुत्री रत्न, धारना निवासी अनीता पति जय किशोर को पुत्र रत्न एवं सिवनी के समीपस्थ ग्राम डुंगरिया निवासी आनंदी कुमारी पति राम कुमार को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

मलारा बरघाट निवासी संगीता पति दिनेश को पुत्री रत्न, बिहिरिया सिवनी निवासी प्रीति पति रोहित को पुत्री रत्न, जटलापुर सिवनी निवासी रजनी पति मदन को पुत्र रत्न एवं बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बुढ़ैनाखुर्द निवासी मीनाक्षी पति धनराज को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।

सिवनी के समीपस्थ ग्राम मरझोर निवासी रेखा पति दिलीप को पुत्र रत्न, डूण्डा सिवनी के ग्राम छिड़िया पलारी निवासी कविता पति उत्तम को पुत्र रत्न, मुंगवानी सिवनी निवासी रेखा पति सुनील को पुत्र रत्न, धूमा थाना के ग्राम घूरवाड़ा निवासी डॉली पति हरचंद को पुत्र रत्न, कोहका सिवनी निवासी कविता पति संदेश को पुत्री रत्न एवं बरघाट के ग्राम पौनार निवासी सुखवती पति शिव प्रसाद को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.