(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला चिकित्सालय में आज जन्म लिये बालक बालिकाओं के परिजनों को समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट की ओर से हार्दिक – हार्दिक बधाईयां। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार :
सिवनी स्थित मिलन चौक निवासी सपना पति कमलेश को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है। छपारा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकोड़ा निवासी संगीता पति सनीराम को पुत्र रत्न, एकता कॉलोनी सिवनी निवासी शमशाद पति बरकत कुरैशी को पुत्र रत्न एवं सिवनी के गाँधी वार्ड निवासी नाहिद पति शादाब को पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है।
सिवनी के भैरोगंज क्षेत्र निवासी बालकिशन को पुत्र रत्न, लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम संगई निवासी सरिता पति विष्णु को पुत्री रत्न, लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हान पिपरिया निवासी रजनी पति महेन्द्र को पुत्र रत्न, बरघाट थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्याणपुर निवासी रूक्मणी पति हरीश को पुत्री रत्न एवं कुरई निवासी रामेश्वरी पति रामदयाल को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।