बिहिरिया में मचने लगा पानी का हाहाकार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। जनपद पंचायत छपारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिहिरिया में इन दिनों पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है।

पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों को द्वारा पंचायत के ऊपर लापरवाही बरतने के आरोप लगाये जा रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि प्यास बुझाने के लिये उन्हें एक किलोमीटर जाना – आना पड़ रहा है। पीने के लिये भी वे दूषित जल के भरोसे रहने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम पंचायत बिहिरिया में पेयजल समस्या से निपटने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा बोर खनन करवाया गया है जिसमें पर्याप्त मात्रा में पानी भी निकला है, लेकिन ग्राम पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही के चलते अब तक बोर में मोटर से कनेक्शन नहीं किया गया है जिससे पेयजल समस्या बनी हुई है।

ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि सरपंच सचिव को लगातार पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया जा रहा है लेकिन सरपंच सचिव इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि दोनों की जानकारी में यह बात है कि गाँव में पेयजल समस्या जमकर बनी हुई है।

टंकी बनी शोभा की सुपारी : ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि ग्राम में जल आपूर्ति के लिये टंकी का निर्माण भी कराया गया है, जिससे पूरे गाँव में पानी की सप्लाई की जा सकती है लेकिन उक्त टंकी को अब तक कनेक्शन करके भरा नहीं गया है, जिससे यह टंकी भी शोभा की सुपारी बनी हुई है। गाँव में कृत्रिम रूप से बनायी गयी पेयजल समस्या के चलते ग्रामीणों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से माँग की गयी है बिहिरिया ग्राम में जल्द से जल्द पेयजल समस्या का समाधान किया जाये।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.