(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बरघाट थाना क्षेत्र निवासी एक युवती अपनी माँ की डांट से इतनी आहत हुई कि उसने फांसी लगाकर अपने जीवन की इहलीला को ही विराम दे दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उमरवाड़ा निवासी कौशल्या (18) पिता अतर सिंह पन्द्रे अपनी माँ और आठ वर्षीय भाई के साथ रहती थी। यह परिवार आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। बताया जाता है कि इन्हीं परिस्थितियों के मध्य कौशल्या ने 1600 रूपये का एक मोबाईल खरीद लिया जिसकी जानकारी उसकी माँ को लगने पर, रविवार की रात उन्होंने कौशल्या को हल्की सी डांट लगा दी।
इसके बाद सोमवार 15 अप्रैल की सुबह कौशल्या की माँ महुआ बीनने के लिये घर से चली गयीं और उनके कुछ देर बाद ही कौशल्या का छोटा भाई भी बकरी चराने के लिये घर से बाहर चला गया। बताया जाता है कि मोबाईल खरीदने को लेकर माँ से मिली डांट के बाद कौशल्या आहत हो गयी थी जिसके चलते उसने सूने घर का फायदा उठाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कौशल्या का छोटा भाई बकरी चराकर जब वापस घर लौटा तब उसने अपनी बहन को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा जिसकी जानकारी उसने अपनी माँ को जाकर दी। अपने बेटे की बात सुनकर माँ भागती हुई घर आयी जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को नीचे उतरवाया। पुलिस के द्वारा जब शव की तलाशी ली गयी तब मृतिका के पास एक कागज मिला जिस पर लिखा हुआ था.. माँ मुझे माफ करना।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.