(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। आसमान साफ होने के साथ ही हवाओं का रुख एक बार फिर पश्चिमी होने के कारण बुधवार से एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे होने के आसार हैं। उधर, शाम ढलने के बाद हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी होने से रात में फिलहाल गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।
बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तो मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि फिलहाल कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही हवा का रुख भी फिर पश्चिमी होने लगा है। वर्तमान में गुजरात और राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। वहाँ से आने वाली गर्म हवाओं से बुधवार से शहर में गर्मी के तेवर और तीखे होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान अधिक रह सकता है। इसलिये गर्मी से बचने के उपाय किये जाना आवश्यक है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.