बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। गर्मी का मौसम शवाब पर आने के साथ ही जिला मुख्यालय में पेयजल का संकट साफ तौर पर दिखायी देने लगा है। भू-जल स्तर नीचे जाने के कारण लोगों के घरों के बोर सूख गये हैं। इन परिस्थितियों में लोग नगर पालिका की पेयजल व्यवस्था पर ही पूरी तरह निर्भर दिख रहे हैं।
शहर के अकबर और शास्त्री वार्ड में पानी की किल्लत से लोग दो चार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से बनी नवीन जलावर्धन योजना का पानी भी उन्हें नसीब नहीं हो पा रहा है। लोगों के द्वारा पानी के लिये सीएम हेल्प लाईन पर लगातार ही शिकायतें भी दर्ज करायी जा रही हैं।
लोगों की मानें तो विधायक दिनेश राय के निवास के पास हनुमान मंदिर के बाजू से गयी पुरानी लाईन को नवीन जलावर्धन योजना से जोड़ने के बाद हुई पानी की सप्लाई में पाईप लाईन जगह – जगह फूट गयी। लोगों का कहना है कि करोड़ों रूपये पानी में बहाने के बाद भी गुणवत्ता विहीन काम के चलते शहर के निवासी भरी गर्मी में इस बार भी पानी के लिये परेशान हो रहे हैं।
अकबर वार्ड और शास्त्री वार्ड में लोग सुबह से ही साईकिल और अन्य साधनों में पानी के लिये प्लास्टिक के कैन आदि टांगकर यहाँ – वहाँ भागते दिख जाते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन के ध्यानाकर्षण की अपेक्षा व्यक्त की है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.