बारिश से हुआ फसलों को भारी नुकसान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

पलारी (साई)। बेमौसम बरसात से खैरापलारी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गाँवों में गेहूँ की 50 से 60 फीसदी फसल बर्बाद होने की बात किसानों ने कही है।

क्षेत्र के लोपा, पांजरा, धानागाड़ा, सरेखा, मलारी, मैरा, पिपरिया, सांठई, घंसौर, चंदनवाड़ा खुर्द, चंदनवाड़ा कला, पोंगार, खुर्सीपार, बगलई, डोकररांजी और खापा सहित दर्जनों गाँवों में गेहूँ की फसल तेज बारिश से खेतों में बिछ गयी है। अनिल ठाकुर, नीलेश ठाकुर, संजय तेकाम, अजय तिवारी, कपिल ठाकुर और संतोष ठाकुर सहित अन्य किसानों ने बताया है कि आफत की बारिश से खेतों में बिछी फसल अब किसी काम की नहीं है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा राशि दिलाये जाने की माँग की है।