लूडो के बाद हाईटेक हुआ सट्टा!

 

 

मोबाईल के जरिये चल रहा सट्टे का कारोबार!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिले भर में चौक चौराहों पर मोबाईल पर लूडो के जरिये दांव लगाने के साथ ही साथ अब सट्टे का कारोबार भी हाईटेक होता दिख रहा है। अब सोशल मीडिया के जरिये मोबाईल पर भी सट्टा लगाये जाने की खबरें आ रही हैं। वहीं जिला मुख्यालय में एक बार फिर सट्टे का कारोबार आरंभ होने की खबरें हैं।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि घरों में बच्चों के द्वारा खेले जाने वाले लूडो के खेल को अब युवाओं के द्वारा दांव लगाने का माध्यम बना लिया गया है। चौक चौराहों पर युवाओं के जत्थे खड़े होकर घण्टों लूडो के खेल में बाजी लगाते दिख जाते हैं।

सूत्रों की मानें तो जिला मुख्यालय में एक बार फिर सट्टे का कारोबार आरंभ होता दिख रहा है। बुधवारी बाज़ार सहित अनेक स्थानों पर भी सटोरियों के कारिंदे सक्रिय दिख रहे हैं। इन्हें अभी छुप-छुप कर इस कारोबार को करने के संकेत मिले हैं। जल्द ही यह सामाजिक बुराई एक बार फिर खुले रूप में लोगों को बर्बाद करती अगर दिखे तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये।

सूत्रों ने बताया कि पूर्व में नगर निरीक्षक रहे अरविंद जैन के कार्यकाल में जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र में डूण्डा सिवनी पुलिस के जरिये छापामारी करवायी गयी थी। इस दौरान सट्टा क्वीन के नाम से मशहूर लता बाई के द्वारा कथित तौर पर दिये गये बयान का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसके द्वारा चालीस हजार रूपये हर माह पुलिस को दिये जाने की बात स्वीकार की गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा अरी, बरघाट, कुरई, छपारा, कान्हीवाड़ा, केवलारी, लखनादौन, धूमा और विशेषकर घंसौर क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जमकर जारी है। वहीं, लोगों ने संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के ध्यानाकर्षण की जनापेक्षा भी की है।