महाविद्यालय में मनाया गया हिन्दी दिवस

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में शनिवार को हिन्दी सप्ताह के प्रथम दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में डॉ.आर.एस. ठाकुर ने कहा कि देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिन्दी ही है जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में जोड़े हुए है। इसी क्रम में राष्ट्रीय एकता और हिन्दी तथा स्वच्छ भारत – स्वस्थ्य भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल गौतम, द्वितीय सथान महेन्द्र सोनी एवं तृतीय स्थान अल्का साहू ने प्राप्त किया। इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये।

उक्त कार्याक्रम को सफल बनाने में डॉ.आर.एस. ठाकुर, प्रो.ज्योति कुमरे, श्रीमती निधि हिरकने, रमेश कुमार डहेरिया, उमरन सिंह यादव, के.के. डहेरिया, श्रीमति भावना तिवारी, श्रीमति सरिता नागवंशी, शमीम कुरैशी, श्रीमति नूरी फिरदौस, सुश्री प्रीति सेन, सुनील डहेरिया, सुश्री उजमा हुसैन, सुश्री विशाखा जैन, सुश्री जाग्रति इनवाती, अवधेश बघेल, श्रीमति रूपाली जैन, श्रीमति रत्ना बकौड़े सहित 157 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।