शिक्षक दिवस पर भोपाल में होगा सम्मान

 

इंस्पायरअवार्ड में जिले का नाम हुआ था रोशन

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। आदिवासी विकासखंड धनौरा अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला आमानाला जिसने इंस्पायर आवार्ड योजना मे जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है कि इस स्कूल के छात्र मिथलेश ठाकुर एवं छात्र धमेन्द्र यादव के लिए प्रदेश की राजधानी भोपाल से बुलावा आया है।

05 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर उक्त शिक्षक एवं छात्र दोनो को सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय होगा कि धनौरा विकास खंड अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक शाला आमानाला इंस्पायर अवार्ड योजना मे विगत वर्ष 2018 – 2019 म नेशनल चैपियन रहा है।

इस शाल के विज्ञान के शिक्षक मिथलेश ठाकुर के मार्गदर्शन मे छात्र धमेन्द्र यादव द्वारा बनाया चलित जैविक शौचालय पहले जिला स्तर पर फिर प्रदेश स्तर पर और उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुआ था। शिक्षक मिथलेश ठाकुर के मार्गदर्शन मे बनाये गये।

इस चलित जैविक शौचालय की देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा तक प्रशंसा की गयी थी। उन्होंने छात्र धमेन्द्र यादव को मिलने दिल्ली बुलाया गया था। 15 अगस्त को घंसौर मुख्यालय मे प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद अब 05 सिंतबर शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल मे शिक्षक एवं छात्र दोनो का सम्मान होगा।