सिवनी से जुड़ सकते हैं हनीट्रेप के तार!

 

 

सिवनी में अन्जान चेहरों पर नहीं पुलिस की नज़रें!

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। प्रदेश में जमकर चर्चित हो रहे हनी ट्रेप मामले के तार सिवनी से जुड़ सकते हैं। सिवनी में भी अन्जान पुरूष और महिलाओं की आमद रफत पर पुलिस की नज़रें सालों से इनायत नहीं हुई हैं। सिवनी में अन्जान महिलाओं के शव भी पूर्व में मिले हैं।

बताया जाता है कि सिवनी जिले में भी अन्जान चेहरों की आवाजाही बहुत ज्यादा है। सिवनी जिले के होटल, लॉज विशेषकर पेंच नेशनल पार्क के रिसोटर््स में भी इस तरह की अनैतिक गतिविधियों की खबरें गाहे बेगाहे आती रहती हैं। इसके बाद भी पुलिस का खुफिया तंत्र इस मामले में सक्रिय नहीं हो पाया है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो बारिश के समय जब पेंच नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिये बंद रखा जाता है उस समय यहाँ के रिसोटर््स खाली रहते हैं। इसका फायदा सिवनी, नागपुर सहित अन्य शहरों के शौकीनों के द्वारा उठाया जाता है। पेंच के रिसोटर््स में बारिश के समय बिना किसी औपचारिकता के प्रेमी युगल आकर रूकते हैं, जिन पर नज़रें रखी जाना आवश्यक है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो हाल ही में सिवनी से जुड़े कुछ युवक भी भोपाल में गर्म गोश्त के व्यापार में संलग्न पाये जाने पर पुलिस ने उन्हें अपना मेहमान भी बनाया है। इसके अलावा हनी ट्रेप मामले के प्रकाश में आने के बाद जिले के कुछ नेताओं के चेहरों की लाली भी उड़ी होने की चर्चाएं चौक चौराहों पर गरम दिख रही है।

एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर अगर यकीन किया जाये तो शहर के पॉश कहे जाने वाले बारापत्थर इलाके में कुछ साल पहले हनी ट्रेप से जुड़ी एक महिला को देखा गया था। बारापत्थर क्षेत्र में सियासी नुमाईंदों के अलावा प्रशासन के अफसरान के निवास भी हैं।

वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि 20 दिसंबर 2014 को कुरई घाट में, 05 अगस्त 2016 को छपारा थानांतर्गत तिलबोड़ी में, पिछले साल धूमा थाना क्षेत्र के बोदानाला में एक युवती का शव मिला था। इस तरह के अनेक मामले सिवनी में प्रकाश में आये हैं, जिनमें जिले में अज्ञात महिलाओं के शव मिले थे। सालों बाद भी पुलिस इन मामलों में खाली हाथ ही है।

सूत्रों का कहना है कि इस बात की संभावनाएं बहुत ही ज्यादा है कि अन्य जिलों में रहने वाली इस तरह की महिलाएं जो सेक्स रैकिट चलती हैं, उनके द्वारा सिवनी जैसे छोटे जिलों से मासूम युवतियों का ब्रेन वाश कर उन्हें बरगलाकर अपने साथ ले जाया जाता होगा और उनको अस्त्र बनाकर इस तरह से हनी ट्रेप के वाकयों को अंजाम दिया जाता होगा।

सूत्रों ने कहा कि यह मामला एसआईटी के द्वारा अन्वेषित किया जा रहा है। इसलिये इस मामले में आने वाले दिनों में और अधिक खुलासे हो सकते हैं। इन खुलासों में अनेक व्हाईट कॉलर लोगों के नाम भी प्रकाश में आ सकते हैं। इस तरह के मामलों में नव धनाड्यों की संलिप्तता अगर पायी जाती है तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिये।