(ब्यूरो कार्यालय)
बखारी (साई)। विकास खण्ड सिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत समनापुर माल में समनापुर माल से पिपरिया चौक तक की रोड दलदल में तब्दील हो चुकी हैं। ग्राम वासियों ने उक्त मार्ग को शीघ्र ही बनाये जाने की मांग की है।
ग्रामवासियों में शामिल तीरथ सिंह बंजारा, सोमनाथ यादव, राकेश यादव, लोकेश करर्वेती, अरविंद करर्वेती, तामसिंह बरकड़े, सहस कुमार बंजारा, श्रीकांत बंजारा, संतोष बम्हवत, योगेन्द्र नागले, रोहित बंजारा, सतीश बंजारा, मनोज करर्वेती आदि ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने के कारण ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।