वन विभाग के कार्यक्षेत्र में चल रहा था उत्खनन
(ब्यूरो कार्यालय)
केवलारी (साई)। केवलारी क्षेत्र में अवैध उत्खनन चरम सीमा पर चल रहा है। प्रशासन विशेषकर खनिज विभाग का यहाँ किसी तरह का नियंत्रण नहीं रह गया है। वन विभाग के अधिकार क्षेत्र वाले हिस्सों में भी आतताईयों के द्वारा जमकर उत्खनन किया जा रहा है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बी.एल. पाल ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस उनके पास किसी के द्वारा यह सूचना दी गयी कि किसी के द्वारा बम्हनीखेड़ा ग्राम के पास वन विभाग के स्वामित्व वाली जमीन पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। उन्होंने इस जानकारी के मिलते ही अपने अधीनस्थों को मौके पर रवाना किया।
वहीं सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी एन.एल. सोनी ने बताया कि बम्हनीखेड़ा ग्राम के कुछ किसान पानी निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य कराना चाहते थे। उन्होंने जेसीबी के चालक को बताया, चालक के द्वारा वन विभाग की जमीन से ही नाली निकालना आरंभ कर दिया गया।
रेंजर श्री पाल ने बताया कि भारतीय वन अधिनियम सन 1927 की धारा 33(1)ग के अंतर्गत कार्यवाही कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
बताया जाता है कि इस मशीन के द्वारा इसके पहले भी वन विभाग के स्वामित्व वाली जमीन से अवैध रूप से उत्खनन का कार्य किया गया था। इस मामले में जेसीबी के चालक अरविंद पिता बसोड़ी विश्वकर्मा, निवासी भद्दूटोला से पूछताछ की जा रही है। चालक के अनुसार यह मशीन किन्ही सापात खान की है, जो किसी अन्य स्थान से आकर केवलारी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.