(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। पुलिस ने एक युवक के पास से अवैध कच्ची शराब और बीयर की कुछ बोतलें जप्त करने में सफलता हासिल की है। मामला कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि कान्हीवाड़ा पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि ग्राम पखारा में एक युवक के द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय किया जा रहा है। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए कान्हीवाड़ा पुलिस ने सोमवार 16 सितंबर को नंद किशोर (45) पिता गणेश मेश्राम के यहाँ दबिश दी।
इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी नंद किशोर के पास से 16 लिटर कच्ची शराब के साथ ही साथ बीयर की 08 बोतलें भी जप्त की हैं। आरोपी के विरूद्ध धारा 110 के तहत भी पुलिस के द्वारा अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।