बाईक से ले जायी जा रही थी अवैध शराब

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी में शराब का अवैध धंधा इस हद तक बेखौफ होकर किया जा रहा है कि बाईक पर ही हजारों रूपये कीमत की शराब यहाँ से वहाँ पहुँचायी जा रही है।

कोतवाली पुलिस को रविवार रात लगभग 11 बजे सूचना मिली थी कि बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमए 6511 पर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जायी जा रही है। बताया जाता है कि उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बताये गये मौके की घेराबंदी करते हुए वहाँ से गुजर रहे वाहनों की तलाशी आरंभ कर दी।

इसी दौरान ललमटिया निवासी रोहित पिता भूरा विश्वकर्मा और अभिषेक पिता शिवराम बरमैया जैसे ही वहाँ से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ आरंभ कर दी। तलाशी के दौरान बाईक से 63 लिटर देशी और विदेशी शराब जप्त की गयी जिसकी बाजारू कीमत लगभग 21000 रूपये आँकी गयी है।