सुधारा जाये जर्जर मार्ग को

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सुकतरा से बादलपार पहुँच मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है।

ग्रामवासियों में शामिल सरपंच रवि कठोते, अशोक शरणागत, बिहारी सोनी, भगवत राय, एस.कुमार आदि ने बताया कि उक्त डामरीकृत मार्ग में कई स्थानों पर गहरे और चौड़े गड्ढे हो गये है। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने के कारण साईकिल व बाईक चालकों को गड्ढों की गहरायी का पता ही नहीं चल पाता है और चालक का वाहन से नियंत्रण हट जाता है जिसके कारण वे वहीं गिरकर घायल हो रहे हैं।

वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि उक्त मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही सतत रूप से लगी रहती है। इसके चलते सड़क समय से पहले ही खराब हो चुकी है। उक्त मार्ग से ग्राम पोतलई, डुंगरिया, बाबूटोला, बादलपार, चक्की खमरिया, बेलपेठ आदि गाँव के ग्रामवासी, स्कूली विद्यार्थी आदि जाना – आना करते हैं।