(संतोष बर्मन)
घंसौर (साई)। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार रविवार को अचानक ही घंसौर थाने पहुँचे। उनके अचानक घंसौर थाने पहुँचने से अफरा तफरी का माहौल थाने में बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घंसौर शहर के भ्रमण के उपरांत उनके द्वारा घंसौर थाने में आहूत शांति समिति की बैठक में शिरकत की गयी। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रजनी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रद्धा सोनकर, थाना प्रभारी संजय भलावी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
इस दौरान लोगों के द्वारा अपनी – अपनी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को आवगत कराया गया। लगभग सभी लोगों के द्वारा एक सुर में शहर के मध्य एक पुलिस सहायता केंद्र बनाने की माँग रखी गयी, जिसे सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा जल्द ही पुलिस सहायता केंद्र बनाये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के द्वारा नागरिकों से कहा गया कि वे त्यौहारों को परंपरागत उत्साह और शालीनता के साथ मनायें। इसके अलावा उनके द्वारा लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता से मतदान की अपील भी की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्र शेखर चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य चित्रलेखा नेताम, काँग्रेस के नगर अध्यक्ष राजेंद्र पटेल और भाजपा के मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पटेल सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।