(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भाजपा के प्रदेश लोक सभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत 30 मार्च को मण्डला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लखनादौन एवं केवलारी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेकर चुनावी कार्य योजना पर चर्चा करेंगे। उक्त आशय की जानकारी मण्डला लोक सभा क्षेत्र के चुनाव सह संयोजक मुकेश बघेल द्वारा दी गयी है।
भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्र देव सिंह 30 मार्च को दोपहर 01 बजे लखनादौन के प्राइड होटल प्रांगण में लखनादौन विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं तथा दोपहर 03 बजे केवलारी में नर्मदा लान में केवलारी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं की बैठक लेंगे।
इन बैठकों में मण्डला सांसद प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते, मण्डला लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन, संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम तिवारी, केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह, श्रीमती शशि ठाकुर, विजय उईके सहित वरिष्ठ नेता गण शामिल रहेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी ने कहा कि इन बैठकों में संबंधित विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मण्डलों की कार्यकारिणी, ग्राम केंद्र के पालक, संयोजक मण्डलों के मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री प्रकोष्ठ के संयोजक, विधान सभा में निवासरत जिला पदाधिकारी एवं स्थानीय निकायों में निर्वाचित भाजपा के जन प्रतिनिधि शामिल होंगे।