शुरूआत में बूंदाबांदी बाद में झुलसायेगा नौतपा

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस बार 25 मई से नौतपा आरंभ होंगे। ज्योतिषियों के अनुसार नौतपा के दिनों में मौसम का अलग – अलग प्रभाव देखने को मिलेगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 25 मई की सुबह सवा 06 बजे से आरंभ हो रहे नौतपा 03 जून तक चलेंगे। इस साल रोहिणी में नौतपा के 09 दिन के दौरान गर्मी बढ़ने के साथ तेज हवा व आँधी चलने के भी योग बन रहे हैं। 25, 26 और 27 मई को तपिश बढ़ेगी। इस दौरान बूंदाबांदी होगी। फिर तीन दिन यानी 28, 29 और 30 मई को उमस बढ़ने के साथ हल्की बारिश होगी।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 31 मई और 01 व 02 जून को तेज हवा चलने और आँधी-तूफान के साथ बारिश के योग बन रहे हैं। इस बार नौतपा में बेमौसम बारिश का योग भी बन रहा है। सूर्य, राशि व ग्रहों की चाल से कई वर्ष बाद समसप्तक योगकाल में नौतपा पड़ेंगे। ऐसा कई वर्षों के बाद हो रहा है।

अंतिम दिनों में जमकर तपेगा नौतपा : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नौतपा के शुरुआती 05 दिनों तक मौसम में तापमान का उतार – चढ़ाव बना रहेगा। इसके बाद एक जून से तापमान की वृद्धि होगी, जिसका असर 03 जून तक रहेगा। इस दौरान सूर्य – बुध रोहिणी नक्षत्र में रहेगा। केतु शनि शुक्र के नक्षत्र में रहेगा। राहु गुरु के तथा मंगल राहु नक्षत्र में होने से आसमान से आग बरसने जैसी स्थिति बनेगी।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नौतपा में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, जिससे गर्मी बढ़ेगी। इसके साथ ही बूंदाबांदी और बेमौसम बारिश भी हो सकती है। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस वजह से पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तपिश अधिक बढ़ जाती है। इस दौरान आम दिनों की अपेक्षा गर्मी का अधिक एहसास होगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.