(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। रविवार शाम कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र में घटित हुई सड़क दुर्घटना के घायल ने नागपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
कान्हीवाड़ा थाना के ग्राम पिपरिया निवासी रूप सिंह राठौर (55) बाईक पर सवार होकर ट्रैक्टर सुधरवाकर मैकेनिक सुल्तान खान को वापस उसके गाँव छुई छोड़ने के लिये जा रहे थे तभी रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना के चलते बाईक पर सवार दोनों लोग घायल हो गये।
घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ से रूप सिंह की गंभीर स्थिति के चलते उन्हें नागपुर रिफर कर दिया गया। नागपुर ले जाते समय रास्ते में रूप सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतक के शव का पंचनामा बना पीएम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।