कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सिवनी जिले में दस्तक अभियान का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हेतु संपूर्ण जिले को प्रति क्लस्टर 10-10 ग्राम पंचायत के मान से 65 क्लस्टर में बांटते हुए जिला अधिकारियों को नोडल नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में बुधवार 12 जून को सभी 65 नोडल अधिकारियों द्वारा अपने क्लस्टर की पंचायतों का निरीक्षण किया गया तथा मैदानी अमले द्वारा दस्तक अभियान अंतर्गत दस्तक अभियान दल द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया गया।

कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा निरीक्षण उपरांत नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मैदानी स्तर से प्राप्त फीडबेक पर अधिकारियों से चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि दस्तक अभियान अंतर्गत शासन द्वारा चिन्हांकित सभी बिन्दुओं का ध्यान रखा जाये तथा निर्देशों का पालन करवाया जाये ताकि शासन के इस महत्वपूर्ण अभियान से जिले के प्रत्येक 00 से 05 वर्ष के बच्चों को वास्तविक लाभ प्राप्त हो सके।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.